हनुमानजी के भक्तों द्वारा कई प्रकार के भजन का गुणगान किया जाता है जिसमे कोई राम भजन तो कोई कृष्णा भजन। हनुमानजी के भक्त भी कई है जिसमे कथावाचक और भजनवाचक भी शामिल है। ऐसे ही बाघेश्वरधाम वाले आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा एक भजन गुरु हनुमानजी को भी समर्पित है जो धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपने दरबार में गया है जिसका नाम है – “कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार” (Kar do kar do beda paar mere bagheshwar sarkar)। यह भजन आजकल खूब सुना जाता है। आइये देखते है क्या है इस भजन के लिरिक्स यानि बोल।
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार (Kar do kar do beda paar mere bagheshwar sarkar)
हो कर दो कर दो बेड़ा पार
दोनों हाथ उठाकर
हो…
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
जो पीछे बैठे कुरुक्षेत्र वालों तुम लोग जलेबी खाने आए हो क्या उठा दोनों हाथ
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो
कर दो कर दो
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
दोन हाथ उठाकर… जय हो…
पीछे वाले भी दोनों हाथ उठाकर.. हरि बोल…
आपको सुनकर आनंद आएगा इस गीत की रचना इस पगला ने ही की है इसलिए दोनों हाथ उठाकर हनुमान जी से कहो
हर कोने कल मस कसार की लगी हुई है ढेरी
हर कोने कल मस कसार की लगी हुई है ढेरी
हर कोने कल मस कसार की लगी हुई है ढेरी
हर कोने कल मस कसार की लगी हुई है ढेरी
नहीं ज्ञान की किरण कहीं भी हर कोठरी अंधेरी
नहीं ज्ञान की किरण कहीं भी हर कोठरी अंधेरी
आकर कर दो तुम उजियार
आकर कर दो तुम उजियार मेरे बागेश्वर सरकार
आकर कर दो तुम उजियार मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो बेड़ा पार
जो ताली नहीं बजाएगा अगले जन्म में उसकी शादी 55 साल बाद होगी फिर हमारे पास आकर तुम अर्जी मत मत लगाना उठाओ दोनों हाथ
जय हो हरि बोल… और हनुमान जी से दूसरी प्रार्थना करो
जीवन नैया डूब रही है मेरी भवसागर में
जीवन नैया डूब रही है मेरी भव सागर में
जीवन नैया डूब रही है मेरी भव सागर में
जीवन नैया डूब रही है मेरी भव सागर में
हरि भजन का अमृत भर दो इस मन के गागर में
हरि भजन का अमृत भर दो जीवन के गागर में
हनुमान जी महाराज राम रसायन तुम्हरे आसा इसलिए हमने उनसे मांगा क्या
हरि भजन का अमृत भर दो इस मन कागर में
हरि भजन का अमृत भर दो इस मन के गागर में
हरि भजन का अमृत भर दो इस मन के गागर में
हरि भजन का अमृत भर दो इस मन के गागर में
आकर बन जाओ पतवार
पतवार जानते हो ना तो हनुमान जी को पुकारो दोनों हाथ उठाकर
आकर बन जाओ पतवार मेरे बागेश्वर सरकार
आकर बन जाओ पतवार मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो हां
कर दो कर दो बेड़ा पार
मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो बेड़ा पार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार ..
मेरे बागेश्वर सरकार..
पीछ वाले भी दोनों हाथ उठाकर झूमो.. और हमने अंतिम अर्जी लगाई बालाजी से…
दास धीरेन्द्र की सुनी है जैसे सबकी तुम सुनलयो
पूज गुरुवर की सुनी है जैसे सबकी तुम सुनलयो
क्या अरजी लगाई हमने सुनो तो पहले
दास धीरेन्द्र की सुनी है जैसे सबकी तुम सुन लयो
पूज गुरुवर की सुनी है जैसे सबकी तुम सुन लयो
दास धीरेन्द्र की सुनी है जैसे सबकी तुम सुन लयो
पूज गुरुवर की सुनी है जैसे सबकी तुम सुन लयो
जो आए हनुमान कथा में बेड़ा पार लगाइयो
जो आए हनुमान कथा में बेड़ा पार लगईयो
जो आवे हनुमान कथा में बेड़ा पार लगायो
जो आवे हनुमान कथा में बेड़ा पार लगईयो
और बालाजी से अंतिम बात कही
सबकी सुन लो…
सबकी अर्जी करो स्वीकार…
सबकी अरजु करो स्वीकार…
सबकी अर्जी कर स्वीकार
मेरे बागेश्वर सरकार
सबकी अर्जी करो स्वीकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
कर कर दो बेड़ा पार …
कर कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
कर कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
कर कर दो बेड़ा पार मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार
सबकी सुनलो…
सबकी सुन लो करुण पुकार
सबकी सुन लो करुण पुकार
मेरी सुन लो ये पुकार
मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार ,मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार ,मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार ,मेरे बागेश्वर सरकार
मेरे बागेश्वर सरकार ,मेरे बागेश्वर सरकार
Kar do kar do beda paar mere bagheshwar sarkar Video
उपरोक्त भजन के लिरिक्स यूट्यूब चैनल से लिए गए है जिसका लिंक हमने पोस्ट में दिया है। इस पोस्ट में फोटो हमने धीरेन्द्र शास्त्री जी के इंस्टाग्राम चैनल से ली है। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो हमें संपर्क करे और पसंद आई हो तो अपने दोस्तों से शेयर कीजिये।