शिव रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट (Rudrabhishek Samagri List 2024)

Rudrabhishek Samagri List 2024: श्रावण मास में शिव पूजन करने पर विभिन्न पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है। यह पूजन सामग्री पार्थिव शिव पूजन, शिव रुद्राभिषेक तथा श्रावण शिवरात्रि पूजन करने के लिए आवश्यक होती है , लेकिन अक्सर हम पूजन के समय इन सामग्रियों को भूल जाते है और फिर इन्हे एन वक्त पर बाजार से लाना पड़ता है। वैसे तो अगर आप रुद्राभिषेक किसी पंडित के माध्यम से करा रहे है तो वह आपको पूजन सामग्री की संपूर्ण लिस्ट बता देंगे , लेकिन अगर आप रुद्राभिषेक स्वयं से कर रहे है तो आपको इन पूजन सामग्री की आवश्यकता होगी । तो आइये देखते है कौन -कौन सी रुद्राभिषेक पूजन सामग्री आपको चाहिए होगी

श्रावण रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट 2024
Rudrabhishek Samagri List 2024

शिव रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट (Rudrabhishek Samagri List)

पूजन सामग्री (Rudrabhishek Samagri puja)मात्रा
1लोटा (स्टील का)1
2गेंहू के दाने21
3कमल गट्टे5
4चावल साबुत108
5काली मिर्च21
6काली तिल1 चुटकी
7धतूरा1
8बेलपत्र7
9शमी पत्र7
10गुलाब के फुल7
11पूजा की सुपारी2
12जनेऊ2
13देशी घी के दीपक (मिट्टी)2
14फल2
15मिठाई-प्रसाद250gm
16इत्र1 शीशी (5ml)
17पिला-चन्दन1 डब्बी
18मोली-कलावा1
19कपूर1
20लोंग10 दाने
21चावल (साबुत पूजन के लिए)आवश्यकता अनुसार
22पंचामृत (दूध ,दही ,शहद ,घी ,शकर बुरा ,गंगा जल )आवश्यकता अनुसार
23पंचमेवा
24रुद्राक्ष की मालापूजन करने वाले कुल व्यक्तियों के अनुसार
25दोना – पत्तल1 set
26माचिस1
27पार्थिव निर्माण के लिए मिट्टीआवश्यकता अनुसार
28केसर1
29भस्म1
30रुई की बत्ती (गोल / लंबी)2
31बिछाने का आसनआवश्यकता अनुसार
32धूपबत्ती या अगरबत्ती1 पैकेट
33पानी वाला नारियल2
34रोलीपूजन अनुसार
35पीला अष्टगंध चंदनपूजन अनुसार
36लाल चन्दनपूजन अनुसार
37सफेद चंदनपूजन अनुसार
38हल्दी पूजन अनुसार
39तांबे/पीतल का कलश1
40थाली1
41चम्मचआवश्यकता अनुसार
42 कैची (धागा आदि काटने हेतु )1
43बाल्टी (जल या अभिषेक सामग्री डालने हेतु)1
44परात बड़ी(पार्थिव शिवलिंग रखने हेतु)1
45आम के पत्ते (कलश में रखने हेतु )5
46पान के पत्ते डंठल वाले3
47श्रृंगी1
Rudrabhishek Puja Samagri List

उपरोक्त रुद्राभिषेक के लिए आवश्यक सामग्री की सामान्य मात्रा लिखी गयी है । रुद्राभिषेक करने वाले सदस्यों के अनुसार सामग्री को बढ़ाया जा सकता है ।

रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट में अतिरिक्त जानकारी (Rudrabhishek Samagri List Information)

पार्थिव शिवलिंग पूजन और रुद्राभिषेक के लिए उपयोग में लायी गयी आवश्यक सामग्री में कुछ सामान्य प्रश्न और जानकारी होती है जो जानना जरूरी होता है ।

  • स्टील का लोटा : लोटे के उपयोग शिवजी पर जल ,दूध और पंचामृत चढ़ाने के लिए किया जाता है ।
  • गेहूँ के दाने : वैसे तो 21 दाने पूरे परिवार की ओर से लिए जाते है लेकिन हर सदस्य अपनी ओर से भी 21-21 दाने ले सकता है। यही कमल गट्टे ,काली मिर्च ,चावल के 108 दाने आदि के साथ भी रहेगी ।
  • धतूरा भी आपको फूलो की दुकान पर मिल जायेगा शहर में इसे ढूंढने में समस्या आती है । बिलपत्र ,शमी पत्र और गुलाब के फूल आपको 7-7 लेना है ,साथ ही आप गेंदे के फूल के माला भी ले सकते है ।
  • फल आप कोई भी 2 ले सकते है जैसे एक सेवफल और एक केला आदि या आप इनकी मात्रा बड़ा भी सकते है । प्रशाद हेतु फल के अलावा आप मिठाई भी परिवार के सदस्यों के अनुसार ले सकते है। अगर प्रशाद बाटना भी है तो मिठाई ज्यादा मात्रा में ले सकते है।
  • प्रशादी के लिए आप दोने और पत्तल का एक सेट भी खरीद लीजिये एक से सेट में 30-40 दोने – पत्तल आते है यह आपको काम ही आएंगे।
  • इत्र आपको खस या चन्दन का लेना है जो एक शीशी में बाजार में मिलता है ।
  • कपूर आपको आरती के अनुसार ही लेना है।कपूर का उपयोग ॐ शिव ओमकारा शिव आरती के समय ही होगा।
  • इसके बाद पंचामृत बनाने के लिए दूध ,दही, शहद, घी ,शकर बुरा और गंगाजल की बराबर मात्रा लेनी है। दूध दही और घी गाय का हो तो बेहतर है ।
  • शकर के स्थान पर शकर-बुरा अच्छा होता है यह आसानी से घुल जाता है आप खांड का उपयोग भी कर सकते है ।
  • गंगाजल आपको पूजन सामग्री की दूकान में मिल जायेगा इसके अलावा आप नर्मदा या अन्य पवित्र नदियों का जल भी ले सकते है ।
  • पंचमेवा आपको पूजन सामग्री की दूकान में मिल जायेगा जिसमे बादाम ,काजू ,किशमिश ,पिस्ता ,मखाना आदि होता है।
  • शिव पूजन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के गले में रुद्राक्ष होना आवश्यक है चाहे वो एक रुद्राक्ष हो या फिर रुद्राक्ष की माला। भस्म को भी अपने मस्तक पर धारण करना चाहिए।
  • आप माचिस के स्थान पर गैस जेट लाइटर भी ले सकते है क्योंकि पूजा करते समय हाथ गीले होते है जिससे माचिस ठीक से जलती नहीं है ।
  • बिछाने का आसन अगर आप बाजार से ला रहे है तो जुट का आसन ले लीजिये यह आपको 20-30 रुपये में पड़ेगा ।
  • धुपबत्ती या अगरबत्ती आप ऐसी लीजिये जिसमे अच्छी सुगंध हो और ज्यादा धुआँ भी न करे ।
  • जो दैनिक पूजन सामग्री होती है जैसे कुमकुम चावल का बॉक्स जो हम मंदिरो में ले जाते है उसे ही आप पूजन में रख लीजिये।
  • रुद्राभिषेक पूजन करते समय परिवार की पुरुष सदस्यों को धोती – कुर्ता या जो भारतीय सांस्कृतिक वैशभूषा हो वह धारण करना चाहिए और महिलाओ को साड़ी आदि धारण करना चाहिए। छोटे बच्चे सामान्य भारतीय वस्त्र धारण कर सकते है।

हमारे इस ब्लॉग में आपको शिव रुद्राभिषेक पूजन सामग्री लिस्ट (Rudrabhishek Samagri List) में उपस्थित सामग्री से सम्बंधित कोई बात समझ नहीं आई हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। आपको अगर पूजन सामग्री लिस्ट में कोई त्रुटि या कोई जानकारी देना हो तो भी आप हमसे संपर्क कर सकते है संपर्क करने के लिए आप कांटेक्ट उस पेज पर जा सकते है।

यह भी जाने :

Share Now
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment