IImage:pixabay

नाग पंचमी व्रत करने की पूजा विधि जानिए 

IImage:pixabay

नागपंचमी व्रत के देवता आठ सर्पो को मन गया है। 

IImage:pixabay

चतुर्थी के दिन एक बार भोजन करें तथा पंचमी के दिन उपवास करके शाम को भोजन करना चाहिए। 

IImage:pixabay

पूजा करने के लिए नाग के चित्र को लकड़ी की चौकी पर रखें । 

IImage:pixabay

फिर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें । 

IImage:pixabay

उसके बाद कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे सर्प देवता को अर्पित करें। 

IImage:pixabay

पूजन करने के बाद सर्प देवता की आरती उतारे । 

IImage:pixabay

अंत में नाग पंचमी की कथा अवश्य करें।