पन्ना अनामिका उंगली में, पन्ना किस हाथ में पहने (panna in which finger, Which Finger To Wear Emerald Ring, benefits of wearing emerald in ring finger)
पन्ना रत्न किस उंगली में पहने इस बात को लेकर आप ने अपने जीवन में कई लोगो को पन्ना रत्न पहने देखा होगा। पन्ना रत्न बुध ग्रह के लिए पहना जाता है। पन्ना रत्न प्रायः कनिष्ठिका (little finger) और अनामिका (Ring Finger) अंगुली में पहना जाता है। लेकिन कई लोगो के हाथ में यह पन्ना अलग अलग उंगलियों में होता है। कई लोग पन्ने की अंगूठी को अलग हाथ में पहनते है तो कुछ अलग उंगलियों में।
पन्ना रत्न किस उंगली में पहने
पन्ना रत्न आम तौर पर सबसे छोटी उंगली यानि में पहना जाता है। पुरुषो के लिए पन्ना सीधे हाथ यानि दाये हाथ की कनिष्ठा उंगली में और स्त्री के लिए बाये हाथ की कनिष्ठा उंगली में पहनने का विधान हैं। कुछ विशेष परिस्थितियों में पन्ना अलग उंगलियों में धारण किया जाता है जो आगे हम देखेंगे की पन्ना रत्न किस उंगली में पहने ।
पन्ना रत्न कनिष्ठिका उंगली में (Wear Emerald Ring in little finger)
जब बुध ग्रह कुंडली में कमजोर हो और उसे बल देना हो या कारक ग्रह हो ऐसी परिस्थिति में पन्ना रत्न दाये हाथ की कनिष्ठिका अंगुली में धारण किया जाता है। हाथ में सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा कहा जाता है और इसी के निचले हिस्से पर बुध पर्वत होता है। जो विद्वान ज्योतिषी होते है वह इसी पर्वत को देखकर आपके बुध की स्थिति को बता सकते है। इसी लिए पन्ने को सबसे छोटी उंगली में पहना जाता है।
पन्ना रत्न बाये हाथ की कनिष्ठिका उंगली में (Wear Emerald Ring in left hand little finger)
कुछ ज्योतिषी पन्ने को बाये हाथ की कनिष्ठिका उंगली में पहनने को कहते है क्योंकि बायीं कनिष्ठिका उंगली का सम्बन्थ अवचेतन मन से होता है।लेकिन जो लोग उलटे हाथ से कार्य करते है यानि Left Handed है उन्हें दाये हाथ (Right hand) में ही धारण करना चाहिए। यंहा स्थिति स्त्री पुरुष दोनों के लिए सामान होती है।
लेकिन इसका फायदा तो उपयोग करने के बाद ही जाना जा सकता है। एक कारण यह भी है की जो लोग मोती पहनते है उसे सबसे छोटी उंगली में पहनते है इसलिए पन्ने की अंगूठी को बाये हाथ की छोटी उंगली में धारण करना होता है।
पन्ना रत्न अनामिका उंगली में (Wear Emerald Ring in Ring Finger)
पन्ना रत्न किस उंगली में पहने तो पन्ना रत्न अनामिका उंगली (Ring Finger) में पहना जाता है जब कुंडली में बुधादित्य योग निर्मित हो रहा हो। क्योंकि अनामिका उंगली सूर्य रेखा से जुडी होती है इसके अलावा अनामिका उंगली के एक पोर पर कन्या राशि होती है जिसमे बुध उच्च का होता है।
बुध व्यक्ति को कला से जोड़ता है। इसलिए अधिकतर गायक और कलाकार पन्ना रत्न की अंगूठी को अनामिका अंगुली में पहनते है। लेकिन अनामिका उंगली में पन्ना रत्न तभी धारण किया जा सकता है जब आपने माणिक धारण न कर रखा हो। क्योंकि इस स्थान पर माणिक पहना जाता है।
पन्ना बाएं हाथ की अनामिका उंगली में (Wear Emerald Ring in Left Hand Ring Finger)
पन्ना रत्न किस उंगली में पहने तो कुछ लोग पन्ने रत्न की अंगूठी को बाये हाथ की अनामिका उंगली में भी पहनते है और जिस धातु में पहनते है वह सोने में होती है।पन्ने को बाये हाथ की अनामिका अंगुली में स्वर्ण धातु(Gold) में पहनने पर दुर्घटनाओं से रक्षा ,बीमारियों से रक्षा जैसे कई बेहतरीन परिणाम और विशेष फायदे मिलते है।
पन्ने को बाये हाथ की अनामिका में पहनने का एक कारण यह भी हो सकता है की जो लोग सीधे हाथ में माणिक धारण कर लेते है उन्हें दूसरे हाथ में ही पन्ने को धारण करना होता है। यह कलाकार लोगो के साथ हो सकता है।
हम आशा करते है की हमारे द्वारा इस आर्टिकल पन्ना रत्न किस उंगली में पहने में प्रदान की गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो। आप हमसे सोशल मीडिया पर भी कांटेक्ट कर सकते है। अगर आप पन्ना नहीं धारण कर पा रहे तो बुध को मजबूत कैसे करे यह जरुर जाने।
क्या emerald को index finger में पहन सकते है?
अगर आप फैशन के लिए पन्ना पहन रहे है तो आप तर्जनी यानि index finger में इसे पहन सकते है। ज्योतिषी लाभ के लिए इसे ring finger या little finger में ही पहनना चाहिए।