पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे है तो यह करे 

पार्थिव शिवलिंग कैसे बनाएं इसके लिए पार्थिव शिवलिंग निर्माण में अलग-अलग मिट्टियो का वर्णन किया है 

पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे है तो यह करे 

 ब्राह्मण के लिये श्वेत, क्षत्रिय के लिये लाल, वैश्य के लिये पीली और शूद्र के लिये काली मिट्टी से शिवलिङ्ग बनाने का विधान है  

पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे है तो यह करे 

लेकिन हम देखते है की आज के समय सफ़ेद मिट्टी ,लाल मिट्टी और पीली मिट्टी हर स्थान पर उपलब्ध नहीं है  

पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे है तो यह करे 

इसलिए  लिए जहाँ जो मिट्टी मिल जाये, उसी से  शिवलिङ्ग बनाये।  

शिवलिंग निर्माण में शुद्ध स्थान की मिट्टी प्रयोग में लानी चाहिए। 

खेत की मिट्टी ,किसी मंदिर परिसर से मिट्टी ,तालाब की मिट्टी ,पहाड़ो की मिट्टी  

शिवलिंग निर्माण में शुद्ध स्थान की मिट्टी प्रयोग में लानी चाहिए। 

किसी ऐसे स्थान की मिट्टी जहा उस मिट्टी में गन्दगी नहीं मिलती हो। वंहा की मिट्टी को एक थैले में भरकर के ले आये।