शनि ग्रह को यमाग्राज , छायानन्दन , सूर्यपुत्र , काकध्वज आदि नाम से भी जाना जाता है।

शनि कुंडली में कमजोर होने पर जीवन में विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता है

आइये देखते है शनि ग्रह को मजबूत बनाने के उपाय कौन से है

शनि के लिए 9  मुखी और 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

 द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम का स्मरण करना चाहिए तथा शनिदेव के दस नाम का मानसिक उच्चारण करना चाहिए ।

– शनि देव को नीले लाजवंती का फूल, तिल, तेल, गु़ड़ अर्पण करना चाहिए।

ग्रह पीड़ा निवृत्ति हेतु शनि यंत्र धारण करना चाहिए।

शनि ग्रह की शांति के लिए शनि के मंत्रो का जप करना चाहिए।