श्रावण महीने की पौराणिक कथा

श्रावण महीने की पौराणिक कथा के बारे में शायद ही आप जानते हो 

Image Source: Instagram

राजा दक्ष की पुत्री माता सती ने श्रापित जीवन जीने के लिए अपने घर का त्याग किया था।

Image Source: Instagram

श्रापित काल निकल जाने के बाद माता सती ने माता पार्वती के रूप में हिमालय में जन्म लिया।  

Image Source: Instagram

माता पार्वती भगवान शिव को हर जन्म में पति के रूप में पाना चाहती थी इसलिए उन्होंने श्रावण के महीनो में कठिन तपस्या और व्रत किये। 

Image Source: Instagram

माता पार्वती की इस कठिन तपस्या को देखकर भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने माता पार्वती की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हुए उनसे विवाह किया। 

Image Source: Instagram

 कई वर्षो के बाद अपनी भार्या से पुनः मिलन की वजह से ही भगवान शिव को श्रावण का महीना अत्यंत प्रिय है।

Image Source: Instagram