शिव वास तिथियां जानने की विधि | Shiv Vas Tithi 2023

Share With Your Friends

शिव वास की तिथियां 2023, शिव वास सूत्र, शिव वास देखने का नियम,रुद्राभिषेक करने की तिथियां 2023(shiv vas, shiv vas tithi)

रुद्राभिषेक करने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि उस समय जब आप यह पाठ करने जा रहे हैं तो “शिव वास” कहां है? क्योंकि यदि सही समय पर यह मंत्र जाप किया जाएगा तो आपके कार्य या इच्छा के पूर्ण होने की सफलता अधिक है और यदि किसी अन्य समय पर किया जाए तो सफलता के योग कम हो सकते है।

shiv vas tithi, शिव वास की तिथियां 2023
शिव वास की तिथियां

शिव वास का अर्थ विभिन्न तिथियों से है। शिव वास का अर्थ है की उस समय शिव जी कहाँ निवास कर रहे है और किस कर्त्तव्य की ओर है।

इसलिए किसी उद्देश्य विशेष के लिए रुद्राभिषेक करना चाहते हैं, तो आपको शिव वास अवश्य जान लेना चाहिए। परन्तु इसके विपरीत यदि निष्काम रूप से भगवान शिव की आराधना करना चाहते हैं, तो उसके लिए शिव वास (shiv vas tithi) देखा जाना आवश्यक नहीं है। शिव वास को जानने के लिए आप निम्नलिखित वर्णन को पढ़ सकते हैं।

शिव वास देखने का नियम (How To Know Shiv Vas Tithi)

किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा अर्थात प्रथमा, अष्टमी और अमावस्या तथा शुक्ल पक्ष की द्वितीया व नवमी तिथि के दिन भगवान शिव का वास माता गौरी के साथ होता है। ऐसे में यदि आप इस इन तिथियों में रुद्राभिषेक मंत्र से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं, तो आपको सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

shiv parvati shiv vas, krishna paksha and shukla paksha tithi
मानता गणेश मंदिर मनावर

किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तथा एकादशी(ग्यारस) और शुक्ल पक्ष की पंचमी और द्वादशी तिथि में भगवान शिव का वास कैलाश पर्वत पर होता है और इस दिन रुद्राभिषेक मंत्र से शिव आराधना करने पर भगवान शिव की अनुकंपा प्राप्त होती है तथा आपके परिवार में सुख समृद्धि के साथ-साथ आनंद की वृद्धि होती है।

shiv vas kailash parvat ,शिव वास कैलाश पर्वत
कैलाश पर्वत Source: pixaybay

किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी और द्वादशी तिथि तथा शुक्ल पक्ष की षष्ठी और त्रयोदशी तिथि में भगवान शिव नंदी पर सवार होते हैं और ऐसे में संपूर्ण विश्व में भ्रमण करते हैं। यदि इन तिथियों (shiv vas tithi) में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए, तो आपका अभीष्ट सिद्ध होता है अर्थात जो भी आपकी कामना हो, वह अवश्य ही पूर्ण होती है।

shiv ji nandi par sawar, shiv vas nandi
image source : krishnapath

कृष्ण पक्ष की सप्तमी और चतुर्दशी तथा शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा(प्रथम), अष्टमी और पूर्णिमा तिथियों में भगवान शिव का निवास श्मशान में होता है। वे समाधि में मग्न होते हैं। यदि इन तिथियों (shiv vas tithi) पर रुद्राभिषेक किया जाए, तो भगवान शिव की साधना भंग होने से उनके क्रोधित होने की संभावना होती है और ऐसे में आपको लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है और आप के ऊपर कोई बड़ी विपत्ति भी आ सकती है।

कृष्ण पक्ष की द्वितीया और नवमी तथा शुक्ल पक्ष की तृतीया तथा दशमी तिथि में भगवान शिव का वास देवताओं की सभा में होता है, क्योंकि इन (shiv vas tithi) तिथियों पर वे सभी देवताओं की समस्याएं सुनते हैं। यदि इन तिथियों में रुद्राभिषेक से भगवान शिव का आवाहन किया जाए, तो वे क्रुद्ध हो सकते हैं, क्योंकि उनके कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसलिए इस दिन रुद्राभिषेक करने से संताप तथा दुख मिल सकता है।

shiv vas and other devta
source : instagram

कृष्ण पक्ष की तृतीया और दशमी तथा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तथा एकादशी तिथि में भगवान शिव का वास क्रीड़ा क्षेत्र में होता है क्योंकि वे क्रीड़ा रत रहते हैं। इसलिए इन तिथियों पर रुद्राभिषेक करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी संतान को कष्ट मिलने की संभावना होती है।

किसी भी महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी और त्रयोदशी तथा शुक्ल पक्ष की सप्तमी और चतुर्दशी तिथि में भगवान शिव का वास भोजन स्थल में होता है और वे भोजन करते हैं। यदि इस (shiv vas tithi) दिन रुद्राभिषेक मंत्र से शिव जी का आवाहन करने पर वह व्यक्ति को पीड़ा दे सकते हैं इसलिए इस दिन भी रुद्राभिषेक मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए।

शिव वास की तिथियां 2023 (Shiv Vas Tithi Chart)

शिव का वास कृष्ण पक्ष तिथि (Krishna Paksha Shiv Vas Tithi)

कृष्ण पक्ष तिथिशिव का वासफल
प्रथम(प्रतिपदा)माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
द्वितीयादेवताओं की सभा मेंदुख
तृतीयाक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
चतुर्थीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
पंचमीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
षष्टीभोजन स्थलपीड़ा
सप्तमीनिवास श्मशानहानि
अष्टमीमाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
नवमीदेवताओं की सभा मेंदुख
दशमीक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
एकादशीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
द्वादशीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
त्रयोदशीभोजन स्थलपीड़ा
चतुर्दशीनिवास श्मशानहानि
अमावस्यामाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
शिव का वास कृष्ण पक्ष तिथि

शिव का वास शुक्ल पक्ष तिथि (Shukla Paksha Shiv Vas Tithi)

शुक्ल पक्ष तिथिशिव का वासफल
प्रथम(प्रतिपदा)निवास श्मशानहानि
द्वितीयामाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
तृतीयादेवताओं की सभा मेंदुख
चतुर्थीक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
पंचमीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
षष्टीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
सप्तमीभोजन स्थलपीड़ा
अष्टमीनिवास श्मशानहानि
नवमीमाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
दशमीदेवताओं की सभा मेंदुख
एकादशीक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
द्वादशीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
त्रयोदशीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
चतुर्दशीभोजन स्थलपीड़ा
पूर्णिमानिवास श्मशानहानि
शिव का वास शुक्ल पक्ष तिथि

रुद्राभिषेक तिथियां श्रावण मास जुलाई 2023 (Shiv Vas Tithi July)

रुद्राभिषेक करने की कृष्णापक्ष श्रावण की तिथियां जुलाई 2023 (Rudrabhishek Tithi july)

दिनांककृष्ण पक्ष तिथिशिव का वासफल
4/7/23प्रथम(प्रतिपदा)माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
5/7/23द्वितीयादेवताओं की सभा मेंदुख
6/7/23तृतीया (संकट चतुर्थी व्रत)क्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
6/7/23चतुर्थीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
7/7/23पंचमीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
8/7/23षष्टीभोजन स्थलपीड़ा
9/7/23सप्तमीनिवास श्मशानहानि
10/7/23अष्टमी (सावन सोमवार व्रत,
महाकाल सवारी)
माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
11/7/23नवमीदेवताओं की सभा मेंदुख
12/7/23दशमीक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
13/7/23एकादशी (कामिका एकादशी व्रत)कैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
14/7/23द्वादशीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
15/7/23त्रयोदशी (प्रदोष व्रत)भोजन स्थलपीड़ा
16/7/23चतुर्दशीनिवास श्मशानहानि
17/7/23अमावस्या (सावन सोमवार व्रत,
महाकाल सवारी, हरियाली अमावस्या)
माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
शिव का वास कृष्ण पक्ष तिथि

रुद्राभिषेक करने की शुक्ल पक्ष श्रावण की तिथियां जुलाई 2023

दिनांकशुक्ल पक्ष तिथिशिव का वासफल
18/7/23प्रथम(प्रतिपदा)निवास श्मशानहानि
19/7/23द्वितीयामाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
20-21/7/23तृतीयादेवताओं की सभा मेंदुख
22/7/23चतुर्थीक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
23/7/23पंचमीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
24/7/23षष्टी(सावन सोमवार व्रत,
महाकाल सवारी)
नंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
25/7/23सप्तमीभोजन स्थलपीड़ा
26/7/23अष्टमीनिवास श्मशानहानि
27/7/23नवमी माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
28/7/23दशमीदेवताओं की सभा मेंदुख
29/7/23एकादशी (पद्मिनी एकादशी व्रत)क्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
30/7/23द्वादशीकैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
31/7/23त्रयोदशीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
31/7/23चतुर्दशीभोजन स्थलपीड़ा
1/8/23पूर्णिमानिवास श्मशानहानि
शिव का वास शुक्ल पक्ष तिथि

रुद्राभिषेक तिथियां श्रावण मास अगस्त 2023 (Shiv Vas Tithi August)

रुद्राभिषेक करने की कृष्णपक्ष श्रावण की तिथियां अगस्त 2023 (Rudrabhishek Tithi August)

दिनांककृष्ण पक्ष तिथिशिव का वासफल
2/8/23प्रथम(प्रतिपदा)माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
3/8/23द्वितीयादेवताओं की सभा मेंदुख
4/8/23तृतीयाक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
5/8/23चतुर्थी (संकट चतुर्थी व्रत)कैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
6/8/23पंचमीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
6/8/23षष्टीभोजन स्थलपीड़ा
7/8/23सप्तमी (सावन सोमवार व्रत,
महाकाल सवारी)
निवास श्मशानहानि
8/8/23अष्टमी माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
9/8/23नवमीदेवताओं की सभा मेंदुख
10/8/23दशमीक्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
11-12/8/23एकादशी (कमला एकादशी व्रत)कैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
13/8/23द्वादशी (प्रदोष व्रत)नंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
14/8/23त्रयोदशी (सावन सोमवार व्रत,
महाकाल सवारी)
भोजन स्थलपीड़ा
15/8/23चतुर्दशीनिवास श्मशानहानि
16/8/23अमावस्यामाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
शिव का वास कृष्ण पक्ष तिथि

रुद्राभिषेक करने की शुक्ल पक्ष श्रावण की तिथियां अगस्त 2023

दिनांकशुक्ल पक्ष तिथिशिव का वासफल
17/8/23प्रथम(प्रतिपदा)निवास श्मशानहानि
18/8/23द्वितीयामाता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
19/8/23तृतीया (हरियाली तीज)देवताओं की सभा मेंदुख
20/8/23चतुर्थी (विनायक चतुर्थी व्रत)क्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
21/8/23पंचमी (नागपंचमी)कैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
22/8/23षष्टीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
23/8/23सप्तमीभोजन स्थलपीड़ा
24/8/23अष्टमीनिवास श्मशानहानि
25/8/23नवमी माता गौरी के साथसुख -समृद्धि की प्राप्ति
26/8/23दशमीदेवताओं की सभा मेंदुख
27/8/23एकादशी (पवित्र एकादशी व्रत)क्रीड़ा क्षेत्रसंतान को कष्ट
28/8/23द्वादशी (प्रदोष व्रत)कैलाश पर्वतसुख-समृद्धि-आनंद की वृद्धि
29/8/23त्रयोदशीनंदी पर सवारमनोकामना पूर्ण
30/8/23चतुर्दशीभोजन स्थलपीड़ा
31/8/23पूर्णिमा(रक्षाबंधन)निवास श्मशानहानि
शिव का वास शुक्ल पक्ष तिथि

उपरोक्त तालिका के माध्यम से आप हरियाली अमावस्या , सावन सोमवार व्रत ,महाकाल सवारी ,प्रदोष व्रत,कामिका एकादशी व्रत ,रक्षाबंधन ,नागपंचमी ,हरियाली तीज ,विनायक चतुर्थी आदि दिनांकों के साथ साथ रुद्राभिषेक करने की जुलाई और अगस्त श्रावण महीने की कृष्णपक्ष और शुक्ल पक्ष की तिथियां भी जान सकते है।

इस प्रकार से आप शिव वास (Shiv Vas Tithi) को जानकर सकाम रूप से रुद्राभिषेक मंत्र का जप एवम् प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए :


Share With Your Friends

About Antriksh

Namaste, My Name is Antriksh.

2 comments

  1. Shiv Narayan Singh

    Nice information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *