Ye Chamak Ye Damak Lyrics|ये चमक ये दमक बाघेश्वर धाम सरकार भजन

Ye Chamak Ye Damak Lyrics: ये चमक ये दमक फुलवन में महक भजन को आपने कई जगह सुना होगा। बाघेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी ने भी अपने दरबार में इस गीत की प्रस्तुति दी है तब से यह और लोकप्रिय हो गया है। ये चमक ये दमक भजन को परम पूज्य गोलोक वासी श्री विनोद भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी महाराज ने अपने भजन में प्रस्तुत किया था बाद में यह कई भजन वाचको के द्वारा गाया गया। पंडित सुधीर व्यास जी ने भी इस भजन का दूसरा संस्करण भी बनाया है। बाघेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी ने इस भजन को गुरु और भगवान को समर्पित करके गाया है जिसमे भजन की पंक्तियाँ भी भिन्न है।

आइये देखते है इस भजन के लिरिक्स और इस भजन के वीडियो की प्रस्तुति।

Bageshwar Dham Ye Chamak Ye Damak Lyrics (बाघेश्वर धाम सरकार भजन ये चमक ये दमक)

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक

सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

गाइये हनुमान जी कह रहे है गाओ

ये चमक ये दमक बाघेश्वर धाम सरकार भजन

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

गाइये (Ye Chamak Ye Damak Lyrics)

चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन

बगियन में बहार तुम्ही से है
बगियन में बहार तुम्ही से है

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक

सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

कौन कौन मानता है कि सब कुछ भगवान से है दोनों हाथ उठा कर के गाओ

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

इस गीत को परम पूज्य गोलोक वासी श्री विनोद भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी महाराज ने अपनी स्वर में दिया अद्भुत गीत है आप लोग भी कभी-कभी सुबह शाम भगवान के सामने इस गीत को गाया करो गाओ

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
चूमे गुरु के चरण इठला के पवन

बगियन में बहार तुम्ही से है
बगियन में बहार तुम्ही से है

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

दोनों हाथ उठा कर के वृंदावन बिहारी लाल की पूज्य श्री विनोद अग्रवाल जी महाराज हे गोविन्द

कहे जोगन थाम तोरी बय्या
तुम जानत हो सब कुछ सैया
तुम जानत हो सब कुछ सैया
कहे जोगन थाम तोरी बय्या
तुम जानत हो सब कुछ सैया
तुम जानत हो सब कुछ सैया

तेरी प्रीतमा मेरे श्याम पिया तेरी प्रेम में रूप ये धर ही लिया
तेरी प्रीतमा मेरे श्याम पिया तेरी प्रेम में रूप ये धर ही लिया
हे प्रीत में ये रुप धर ही लिया तेरी प्रीत में ये धर ही लिया

ये बनावट और श्रृंगार मेरा
ये बनावट और श्रृंगार मेरा
ये बनावट और श्रृंगार मेरा
ये बनावट और श्रृंगार मेरा

सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

ये बनावट और श्रृंगार मेरा
ये बनावट और श्रृंगार केरा
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
चूमे गुरु के चरण इठला के पवन
बगियन में बहार तुम्ही से है
बगियन में बहार तुम्ही से है

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक

सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

तू है मोरा साजन में तेरी
अब लाज बलम की रखो मेरी
अब लाज बलम की रखियो मेरी

गोपी धाम में सखिया गोविंद से कहती क्या कहती गोपियां

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
Image source Krishnapath.org

तू है मोरा साजन में तेरी
अब लाज बलम रखियो मेरी
अब लाज बलम रखियो मेरी
अब लाज बलम रखियो मेरी
बोलो अब लाज बलम रखियो मेरी

चाहे इत जाऊं चाहे उट जाऊं
चाहे इत जाऊं चाहे उट जाऊं
चाहे इत जाऊं चाहे उट जाऊं
चाहे इत जाऊं चाहे उट जाऊं

लेकिन प्यार सरकार तुम्ही से है
मुझे प्यार सरकार तुम्ही से है

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

कौन कौन कन्हैया का जोगन है तो दोनों हाथ उठा कर के
हे गोविंद हे गोपाल

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
चूमे प्रभु के चरण इठला के पवन
बगियन में बहार तुम्ही से है
बगियन में बहार तुम्ही से है

ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है
सब कुछ सरकार तुम्ही से है

गोविंद माधव हरि गोपाल की जय

यह लिरिक्स बाघेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी के यूट्यूब चैनल से लिया गया है। अन्य भजन कलाकारों ने इसे अलग तरीके से गाया है।

Ye Chamak Ye Damak Phulwan Mein Mahak by Bagheshwar Dham

Vinod Agrawal ji Ye Chamak Ye Damak Video

Ye Chamak Ye Damak By Vinod Agrawal ji
Share Now
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment