शुभ और पाप ग्रह कौन से है|shubh grah aur paap grah kaun se hai

Share With Your Friends

ज्योतिष में ग्रहो को शुभ और पाप स्वाभाव के रूप में बताया गया है। ये शुभ और पाप स्वाभाव लिए ग्रह कुंडली में अपने भावो में इसी प्रकार फल देते है।

आइये देखते है कौन सा ग्रह किस (shubh aur paap grah) स्वाभाव को दर्शाता है –

क्रूर राशि और पाप राशि,shubh grah aur paap grah kaun se hai

शुभ ग्रह और पाप ग्रह

  1. सूर्य -क्रूर
  2. क्षीण चन्द्रमा -पाप(कृष्णपक्ष की अष्टमी से शुक्लपक्ष की अष्टमी तक का चन्द्रमा, जिसमें उसकी कलाएँ क्षीण रहती हैं।)
  3. पूर्ण चन्द्रमा -शुभ
  4. मंगल – पाप
  5. बुध – शुभ*
  6. बृहस्पति -शुभ
  7. शुक्र -शुभ
  8. शनि -पाप
  9. राहु -पाप
  10. केतु-पाप

*बुध ग्रह में यह विशेषता है की यह शुभ ग्रह(shubh grah) के साथ शुभ और पाप ग्रह(paap grah) के साथ पाप हो जाता है।

यह भी पढ़े :7 ग्रह और उनके तत्व कौन से है

इसी प्रकार १२ राशियाँ भी शुभ और पाप प्रभाव लिए होती है। आइये देखते है किस राशि का क्या स्वभाव है –

क्रूर राशि और पाप राशि

  1. मेष -‘ऊनी’ और क्रूर
  2. वृषभ -‘पूरी’ एवं सौम्य
  3. मिथुन -‘ऊनी’ और क्रूर
  4. कर्क -‘पूरी’ एवं सौम्य
  5. सिंह-‘ऊनी’ और क्रूर
  6. कन्या– ‘पूरी’ एवं सौम्य
  7. तुला-‘ऊनी’ और क्रूर
  8. वृश्चिक– ‘पूरी’ एवं सौम्य
  9. धनु– ‘ऊनी’ और क्रूर
  10. मकर -‘पूरी’ एवं सौम्य
  11. कुम्भ– ‘ऊनी’ और क्रूर
  12. मीन -‘पूरी’ एवं सौम्य

इस पोस्ट में आपने जाना की शुभ ग्रह और पाप ग्रह(paap grah) कौन से है। तथा सौम्य राशि और क्रूर राशियाँ कौन सी है इनके बारे में जाना। पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर करे।

यह भी पढ़े :35 धनवान बनाने वाले सपने कौन से है


Share With Your Friends

About Antriksh

Check Also

parthiv shivling photo

पार्थिव शिवलिंग कैसे बनाएं | Mitti Ka Shivling (2023)

Share With Your Friends मिट्टी के शिवलिंग जिसे पार्थिव शिवलिंग के नाम से भी जाना …