ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें(2023)

Share With Your Friends

Rudraksha Diksha Registration 2023:रुद्राक्ष दीक्षा में महाशिवरात्रि पर सद्गुरु द्वारा ऊर्जावान किए गए रुद्राक्ष को प्राप्त करना शामिल है।सध्गुरु द्वारा हर साल महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष दीक्षा महोत्सव मनाया जाता है जिसमे लाखो पांच मुखी रुद्राक्षों का आदियोगी के समक्ष प्राण प्रतिष्ठित कर उन्हें अपने शिष्यों को प्रदान किया जाता है।इन पांच मुखी रुद्राक्ष के साथ विभूति (भभूति ),अभय सूत्र और आदियोगी की फोटो भी हमें प्राप्त होती है। इन रुद्राक्ष को प्राप्त करने के लिए ईशा फाउंडेशन के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसमें आपका नाम,पता और ईमेल ,फ़ोन नंबर लिया जाता है। जिससे यह रुद्राक्ष आपको आपके घर पर प्राप्त हो जाते है।

लेकिन हमें यह पता नहीं होता की ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें रुद्राक्ष को प्राप्त करने के लिए क्या प्रक्रिया होती है किस प्रकार इसका रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें

रुद्राक्ष दीक्षा रजिस्ट्रेशन(Rudraksha Diksha Registration) करने के लिए आपको ईशा की वेबसाइट पर जाना होगा वंहा से आपको रजिस्ट्रेशन फॉर रुद्राक्ष दीक्षा (Registration for Rudraksha Diksha) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर अपनी भाषा का चुनाव करके Form भरना होगा।आप यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर भर सकते है। आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी Form Section पर जा सकते है।

ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष प्राप्त करने ले लिए Registration Link

Free Rudraksha Registration Link 1: mahashivarathri.org/hi/rudraksha-diksha

Free Rudraksha Diksha Registration Link 2:Isha.co/rd

rudraksha diksha registration page,ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें
mahashivarathri.org/hi/rudraksha-diksha

Enter Full Name and Email

इसके बाद आपको अपना नाम(Name) और उपनाम(Surname) type करना होगा जो English में आप type कर सकते है। यही नाम जब आपको रुद्राक्ष का पैकेट मिलेगा वंहा पते पर लिखा होगा। इसके बाद आप अपना Email भी लिख दीजिये जो आप उपयोग में ला रहे है। जिससे अगर रुद्राक्ष दीक्षा(Rudraksha Diksha Registration) से सम्बंधित कोई सुचना है तो आपको Mail की सहायता से मिल जाएगी।

rudraksha diksha form name

Delivery Address में क्या लिखना है

इसके बाद आपको वह पता लिखना होगा जंहा आप इसे(rudraksha diksha) प्राप्त करना चाहते है।

Pin/Zip Code

इसमें सबसे पहले आपको अपने Area का पिन कोड(pin code/zip code) टाइप करना होगा। अगर आपको पिन कोड नहीं पता तो आप इसे गूगल पर भी सर्च कर सकते है या अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी जाकर पूछ सकते है। जब आप पिन कोड टाइप करेंगे तो कुछ ऑप्शन अपने आप भर जायेंगे जिसमे जिला ,प्रदेश और तहसील आदि है।

rudraksha diksha registration address,rudraksha diksha registration pincode

House No., Apartment, Company

इसमें आपको आपका वार्ड नंबर(Ward Number) और घर का नंबर(House Number) भरना होता है। जैसे आपका वार्ड 10 है और घर का नंबर 35 है तो आप 10/35 या फिर मकान नंबर 35 वार्ड 10(35 Ward 10 इस प्रकार लिख सकते है। अगर आप फ्लैट या मल्टी में रहते है तो आप फ्लेट का नाम लिख सकते है। अगर आप अपनी दुकान या कंपनी में (Rudraksha Diksha registration) से प्राप्त ये रुद्राक्ष लेना चाहते है तो आप दुकान का नाम आदि लिख सकते है।
उदाहरण के लिए आपके घर का नाम रामकृष्ण भवन है तो आप लिखेंगे 10/35 रामकृष्ण भवन(10/35 Ramkrishnan Bhavan) या आदि।

Area, Colony, Street, Sector, Village में क्या लिखना है

आप अपने आधार कार्ड ,Voter ID या Driving License में लिखे पते को यंहा लिख सकते है फिर भी आपको समस्या आती है तो आप इस प्रकार समझे।
इस सेक्शन में आपको अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे आपको कौन सा ऑप्शन उपयोग करना है उसे इस प्रकार समझे-

Area

इस सेक्शन में आप अपने एरिया का नाम जैसे इंडस्ट्रियल एरिया ,पहाड़ी एरिया ,नदी तरफ का एरिया आदि लिख सकते है अगर आप पहाड़ी या प्राकृतिक जगह रह रहे है।

Colony

कॉलोनी से आप जैसे सिंचाई कॉलोनी ,शिवधाम कॉलोनी ,राधारमण कॉलोनी,परमहंस नगर ,राजेंद्र नगर इस प्रकार से अगर आपकी कॉलोनी के नाम है तो वह लिख सकते है।

Street

Street का मतलब आपकी गली ,मोहल्ला या मार्ग कौन सा है। जैसे पराठे वाली गली ,मंदिर वाली गली ,लोहार पट्टी ,धोबी मोहल्ला,आजाद मार्ग आदि जैसे नाम है तो लिख सकते है।

Sector

Sector का तात्पर्य आप किस सेक्टर में है जैसे Sector 5,Sector 22 . इस प्रकार से है तो उसे लिख सकते है।

Village

अगर आप किसी छोटे ग्राम से है तो गांव का नाम लिख सकते है या आपका गांव अब शहर में आ चूका हो तो उसे लिख सकते है। जैसे मकान नंबर 12 गांव बालीपुर,अवनि ग्राम ,पलासिया आदि।

Landmark में क्या लिखे

लैंडमार्क से तात्पर्य है की आप जिस जगह रह रहे है उसके आस पास नजदीक में (२०० मीटर के आस पास )कोई प्रसिद्ध जगह। ऐसी जगह जंहा कूरियर वाला आसानी से पहुंच सके और आपको फ़ोन लगा सके। जैसे अगर आपके घर के पास मंदिर है या कोई दुकान है या फिर पानी की टंकी या फिर कोई बड़ा पेड़ इस प्रकार से आप लैंडमार्क में आप नाम लिख सकते है। जंहा से कूरियर वाला आसानी से पहुंच सके।उदाहरण:Near Ganesh mandir, front of Neem tree आदि। Rudraksha Diksha Registration में लेंडमार्क का उपयोग कर ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Taluk

तलूक का मतलब तहसील होता है।आप नगर परिषद् या नगर पालिका भी समझ सकते है। यह ऑप्शन जब आप पिनकोड डालेंगे तो अपने आप भर जायेगा।

City/District/State

शहर और जिला वाला ऑप्शन भी अपने आप भर जायेगा जब आप ज़िप कोड(PIN Code) डालेंगे।

Mobile Number (For OTP Verification)

अब आपको OTP Verification के लिए मोबाइल नंबर को डालना होगा। आप यंहा Rudraksha Diksha Registration के लिए अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिये। इसके बाद आपको अपना WhatsApp Number भी डालना होगा जिससे आपको भविष्य में आदियोगी की तरफ से अपडेट मिलती रहेगी। अगर आपका WhatsApp और मोबाइल नंबर एक ही है तो आप पर “Same as above” क्लिक कर दीजिये। अगर-अलग है तो आप उसे टाइप कर दीजिये।
उसके बाद आप “I agree” वाले बॉक्स पर चेक करके “Confirm and Get OTP” पर क्लिक कर दीजिये।

rudraksha diksha form mobile number

OTP Verification

इसके बाद आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे यंहा टाइप कर दीजिये और Confirm OTP पर क्लिक कीजिये।

rudraksha diksha registraton otp

इसके बाद आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे यंहा टाइप कर दीजिये। और Confirm OTP पर क्लिक कीजिये।इसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर “Your Registration is Successful” का मैसेज आ जायेगा।यानि आपका Rudraksha Diksha Registration पूरा हो गया है।

rudraksha diksha donate as you wish

अगर आप ईशा फाउंडेशन के लिए डोनेट करना चाहते है तो आप “Enter any amount you like” में अपनी दान राशि लिख कर payment कर सकते है। अगर आप कोई राशि नहीं देना चाहते तो आप skip कर सकते है। skip करने पर आपको Thank you(your name) का मैसेज आ जायेगा।

rudraksha diksha thank you massage

उसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर निम्न प्रकार से मैसेज आएगा जिसपर आपको Rudraksha Diksha Registration की Short Link भी दी होगी जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते है।

rudraksha diksha registration message

ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कब मिलेंगे

रुद्राक्ष दीक्षा में मिलने वाला दीक्षा स्वरुप रूद्राक्ष का पैकेट आपको महाशिवरात्रि के बाद मिल जायेगा। इस रुद्राक्ष दीक्षा के लिए आपको कम से कम १ महीने का इंतजार तो करना पड़ेगा। सामान्य रूप से आप साउथ से जितना नजदीक होंगे उतनी जल्दी आपको मिल सकता है। मुझे Rudraksha Diksha Registration 2022 में रुद्राक्ष जुलाई के समय मिला।

ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष न मिले तो क्या करे

अगर आपको Rudraksha Diksha Registration से रुद्राक्ष का पैकेट नहीं प्राप्त हो रहा तो आप mahashivarathri.org पर जा कर उनसे संपर्क कर सकते है। इसके लिए उन्होंने Email और फ़ोन नंबर दिया है। इसके अलावा रुद्राक्ष दीक्षा के लिए आपने जो Email और WhatsApp Number दिया है उसपर आपको आदियोगी के ओर से मैसेज भी आता है की अगर आपको रुद्राक्ष दीक्षा प्राप्त नहीं हुई हो तो आप हमें बताये। ईमेल पर भी आपको गूगल फॉर्म(Google Form)आदियोगी की ओर से दिया जायेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। इससे आपका उनके पास नया Registration चला जायेगा ओर आपको आपके रुद्राक्ष मिल जायेंगे।

इस पोस्ट में आपने ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कैसे प्राप्त करें की पूरी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को जाना। आप इस प्रोसेस के द्वारा रेगिस्त्रिओं फॉर्म को ठीक से समझ सकते है और अपने लिए फ्री रुद्राक्ष दीक्षा स्वरुप मंगवा सकते है।रुद्राक्ष दीक्षा के माध्यम से महाशिवरात्रि में भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।

यह भी जाने :

रुद्राक्ष दीक्षा FAQ:

रुद्राक्ष दीक्षा किसे लेना चाहिए ?

सभी – पुरुष, महिला, बच्चे, सभी उम्र के लोग ये दीक्षा ले सकते हैं।कोई पाबन्दी नहीं है।

रुद्राक्ष दीक्षा पैकेट में हमें क्या प्राप्त होता है ?

रुद्राक्ष दीक्षा में मिलने वाले पैकेट में हमें पांच मुखी रुद्राक्ष,अभय सूत्र ,विभूति और आदियोगी की फोटो मिलती है।

Isha Rudraksha Diksha न मिलने पर क्या करे ?

आप Mahashivarathri.org पर जा कर उनसे संपर्क कर सकते है।

क्या Rudraksha Diksha की delivery track की जा सकती है ?

नहीं ,रुद्राक्ष दीक्षा आपको delivery track करने की सुविधा नहीं देता। यह India Post से आपको सीधे प्राप्त हो जायेगा।

ईशा फाउंडेशन से रुद्राक्ष कितने दिन में मिलेगा

मुझे महाशिवरात्रि के बाद लगभग 3-4 महीनो में मिला


Share With Your Friends

About Antriksh

Check Also

rudraksha diksha kya hai,isha rudraksha diksha hindi

रुद्राक्ष दीक्षा क्या है|What is Rudraksha Diksha in Hindi

Share With Your Friends Rudraksha Diksha:ईशा योग के संस्थापक सद्गुरु(Sadhguru Jaggi Vasudev) द्वारा हर साल …

8 comments

  1. 15 hafta poore ho mujhe abhi Rudrakasha nhi mila

  2. Website me registration option nhi aa rha hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *